आईपीएल में किसी भी टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में केवल चार ही विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने की इजाजत होती है। आप चार से ज्यादा विदेशी प्लेयर अपनी टीम में नहीं रख सकते हैं। हालांकि वुमेंस आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में पांच ओवरसीज प्लेयर्स को जगह दी और ये सब नियमों के हिसाब से ही हुआ। हम आपको बताते हैं कि किस तरह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांच विदेशी खिलाड़ी खिलाने में सक्षम रही।
वुमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की। उन्होंने जब अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें पांच विदेशी खिलाड़ी थीं। टीम ने कप्तान मेग लैनिंग, मरिजाने कैप, एलिस कैप्सी, जेस जोनासन और तारा नॉरिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
एसोसिएट नेशन से पांचवें विदेशी खिलाड़ी को खिलाया जा सकता है
दरअसल वुमेंस प्रीमियर लीग में एक नया नियम जोड़ा गया है कि आप अपनी प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी प्लेयर्स का चयन कर सकते हैं लेकिन शर्त ये है कि आपकी पांचवीं विदेशी खिलाड़ी एसोसिएट नेशन की होनी चाहिए। चूंकि तारा नॉरिस एसोसिएट नेशन यूएसए की खिलाड़ी हैं, इसी वजह से दिल्ली को पांच ओवरसीज प्लेयर्स के साथ मैदान में उतरने की इजाजत मिल गई।
आपको बता दें कि वुमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 223/2 का स्कोर बनाया, जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पूरे ओवर खेलते हुए 163/8 का ही स्कोर बना पाई और मुकाबला गंवा दिया। शैफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए ही 162 रनों की जबरदस्त साझेदारी करके अपनी टीम के जीत की नींव रख दी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम को तारा नॉरिस को खिलाने का जबरदस्त फायदा हुआ और उन्होंने पांच विकेट चटका दिए।