WPL हमारे प्रदर्शन को नजरों में लाने का काम करेगा, गुजरात जायंट्स की ऑलराउंडर खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया 

England Women v India Women - 3rd Vitality IT20
England Women v India Women - 3rd Vitality IT20

भारतीय ऑलराउंडर दयालन हेमलता (Dayalan Hemalatha) को महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन के लिए गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने नीलामी में 30 लाख रुपये खरीदा था। उन्हें उम्मीद है कि डब्ल्यूपीएल एक ऐसा मंच स्थापित करेगा जो अधिक युवा महिला क्रिकेटरों को मौका देगा।

उन्होंने कहा, "घरेलू स्तर से काफी युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं, जो देखकर अच्छा लग रहा है। डब्ल्यूपीएल हमारे प्रदर्शन को लोगों की नजरों में और अधिक लाने का काम करेगा। यह हमें मंच प्रदान करेगा। इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। टूर्नामेंट को आने में काफी समय लगा, लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है।”

“जब मैं 18 साल की थी तब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था और मैं तब गेंदबाजी नहीं करती थी, लेकिन मैं सिर्फ एक फील्डर थी। इससे पहले मुझे यकीन नहीं था कि महिला क्रिकेट के लिए किस तरह के अवसर हैं। लेकिन अब समय बदल गया है। खेल में लैंगिक समानता अधिक है। महिला क्रिकेट आगे बढ़ रहा है और ये यहां से और बढ़ता रहेगा।”

"गुजरात जायंट्स के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्सुक हूं" - हेमलता

मध्यक्रम की बल्लेबाज हेमलता टी20 में स्पिन के महत्वपूर्ण ओवर फेंकती हैं। वह इस सत्र में तीनों महिला टी20 घरेलू टूर्नामेंट, रेलवे के साथ सीनियर टी20 ट्रॉफी में, सेंट्रल जोन में इंटरजोनल ट्रॉफी में और भारत-डी चैलेंजर ट्रॉफी में विजेता टीम का हिस्सा थीं।

29 वर्षीय हेमलता ने मुंबई में पिचों की स्थिति पर भी बात की। उन्होंने कहा, “मैंने मुंबई में बहुत सारे मुकाबले खेले हैं, इसलिए यह मेरे लिए काफी परिचित है। मुझे लगता है कि कई खिलाड़ी मुंबई में खेलकर खुश होंगी। पिचें अच्छी और हाई स्कोरिंग हैं। मैं हर बार मैदान पर अडानी गुजरात जायंट्स के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्सुक हूं।

हेमलता ने नवंबर 2018 में न्यूजीलैंड महिला के खिलाफ महिला टी20ई में डेब्यू किया था। उन्होंने गुजरात जायंट्स के लिए खेलने के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं अडानी गुजरात जायंट्स का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। मैं प्रबंधन को मुझ पर भरोसा दिखाने और मुझे टीम में लेने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं अपने पहले मैच का इंतजार कर रही हूं।"

गुजरात जायंट्स की टीम में खेल के कुछ सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी हैं, जिनमें एश्ली गार्डनर, बेथ मूनी, डियांड्रा डॉटिन और सोफिया डंकले का नाम शामिल हैं और हेमलता उनके आसपास रहने के लिए उत्सुक हैं, और जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे उनके दिमाग को पढ़ना चाहती हैं।

उन्होंने कहा, 'मैंने उनके खिलाफ खेला है। हमारे पास हमारे समय के ऑलराउंडरों का एक अच्छा सेट है। टीम अच्छी तरह से संतुलित है। हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। मैं टीम के सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखूंगी। हमारे सपोर्ट और कोचिंग स्टाफ के पास काफी अनुभव है और मुझे यकीन है कि खिलाड़ियों को इससे फायदा होगा। मैं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सीखना और उनसे बात करना चाहती हूं। मैं उनकी विचार प्रक्रिया को समझना चाहती हूं, जो मुझे एक व्यक्ति के रूप में बेहतर बनाएगी।"

बता दें कि गुजरात जायंट्स 2023 डब्ल्यूपीएल में अपने अभियान की शुरुआत 4 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications