WPL 2023 के आठवें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB-W vs UP-W) को 10 विकेट से हरा दिया। पहले खेलत हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 138 रन बनाये, जवाब में यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ 13 ओवर में 139/0 का स्कोर बनाकर बड़ी जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में यूपी की यह दूसरी जीत है, वहीं आरसीबी की लगातार चौथी हार है और उनका अभी तक जीत का खाता नहीं खुला है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चौथे ओवर में पहला झटका लगा। ख़राब फॉर्म में चल रही कप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर निराश किया और सिर्फ 4 रन बनाकर 29 के स्कोर पर आउट हुईं। यहाँ से सोफी डिवाइन और एलिस पेरी ने स्कोर को 73 तक पहुँचाया। डिवाइन ने 36 रनों की पारी खेली। कनिका आहूजा 8 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जबकि हीदर नाइट 2 के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं। श्रेयांका पाटिल 15 रन बनाकर 116 के स्कोर पर आउट हुईं। पेरी ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ते हुए 52 रन बनाये। एरिन बर्न्स ने 12 रन बनाये। ऋचा घोष 1 रन निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं। निचले क्रम की बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक पाईं और पूरी टीम तीन गेंद शेष रहते ही ढेर हो गई। यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टन ने चार और दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की शुरुआत धमाकेदार रही। कप्तान एलिसा हीली और देविका वैद्य की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में ही 55 रन जड़ दिए। हीली ने पूरी तरह से खुद मोर्चा संभाला और आरसीबी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों बल्लेबाजों ने 78 गेंदों में 139 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिला दी। हीली अपना शतक पूरा नहीं कर पाईं और 96 रन बनाकर नाबाद रहीं। देविका भी 36 रन बनाकर नाबाद रहीं।
