WPL 2023 के लिए यूपी वॉरियर्स का स्क्वाड और शेड्यूल

यूपी वॉरियर्स के पास एक मजबूत स्क्वाड है
यूपी वॉरियर्स के पास एक मजबूत स्क्वाड है

आईपीएल की अपार सफलता के बाद बीसीसीआई ने महिलाओं का भी टी20 टूर्नामेंट आयोजित कराने का फैसला किया और इसे विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का नाम दिया। इस लीग में शामिल पांच टीमों में से एक टीम यूपी की भी है, जिसका नाम यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) है। इस फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक़ काप्री ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के पास है। टूर्नामेंट में टीम अपना पहला मुकाबला 5 मार्च को गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। यूपी ने 13 फरवरी को ऑक्शन के दौरान कुल 16 खिलाड़ी अपने स्क्वाड में शामिल किये थे, जिसमें सबसे महंगी खरीद दीप्ति शर्मा थी। दीप्ति को फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ 60 लाख में शामिल किया था। हालाँकि, इस टीम की कप्तान ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली हैं। वहीं उपकप्तान दीप्ति शर्मा हैं।

Ad

यूपी वॉरियर्स के स्क्वाड के अन्य प्रमुख खिलाड़ियों पर नजर डालें तो इसमें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा, इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एकलेस्टन और दक्षिण अफ्रीका की दिग्गज तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल के रूप में कुछ धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली श्वेता सेहरावत भी टीम का हिस्सा हैं। उनके अलावा पार्श्वि चोपड़ा भी युवा स्पिनर के रूप में शामिल हैं।

WPL 2023 के लिए यूपी वॉरियर्स का स्क्वाड

एलिसा हीली (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), सोफी एकलेस्टन, ताहलिया मैक्ग्रा, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्श्वि चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख।

Ad

यूपी वॉरियर्स के मैचों का शेड्यूल

पहला मुकाबला : 5 मार्च, यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम (शाम 7:30 बजे)

दूसरा मुकाबला : 7 मार्च, दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम (शाम 7:30 बजे)

तीसरा मुकाबला : 10 मार्च, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम यूपी वॉरियर्स, ब्रेबोर्न स्टेडियम (शाम 7:30 बजे)

चौथा मुकाबला : 12 मार्च, यूपी वॉरियर्स बनाम मुंबई इंडियंस, ब्रेबोर्न स्टेडियम (शाम 7:30 बजे)

पांचवां मुकाबला : 15 मार्च, यूपी वॉरियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, डीवाई पाटिल स्टेडियम (शाम 7:30 बजे)

छठा मुकाबला : 18 मार्च, मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम (दोपहर 3:30 बजे)

सातवां मुकाबला : 20 मार्च, गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स, ब्रेबोर्न स्टेडियम, (दोपहर 3:30 बजे)

आठवां मुकाबला : 21 मार्च, यूपी वॉरियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, ब्रेबोर्न स्टेडियम, (शाम 7:30 बजे)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications