WPL 2023 के 20वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स (UP-W vs DEL-W) को 5 विकेट से हराकर अंक तालिका में टॉप किया और फाइनल में जगह बनाई। पहले खेलते हुए यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 138/6 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने 142/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स को 30 के स्कोर पर पहला झटका लगा। श्वेता सेहरावत 19 रन बनाकर राधा यादव का शिकार बनीं। कप्तान एलिसा हीली ने 34 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। सिमरन शेख के बल्ले से 11 रन आये। किरण नवगिरे 2 और दीप्ति शर्मा 3 रन बनाकर आउट हुईं। सोफी एक्लेसटन अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। लगातार गिरते विकेटों के बीच ताहलिया मैक्ग्रा एक छोर पर खड़ी रहीं और उन्होंने अर्धशतक जड़कर अपने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया। मैक्ग्रा ने 32 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 58 रनों की नाबाद पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए एलिस कैप्सी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत जबरदस्त रही। मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। शैफाली ने 16 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली। जेमिमा रॉड्रिग्स का बल्ला नहीं चला और वह 3 रन बनाकर आउट हुईं। लैनिंग ने 23 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। यहाँ से मरीज़ाने कैप और एलिस कैप्सी 60 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। कैप्सी ने 31 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। कैप अंत तक नाबाद रहीं और 34 रनों की पारी खेलते हुए मैच जिता कर लौटीं। यूपी वॉरियर्स के लिए शबनीम इस्माइल ने दो विकेट अपने नाम किये।