WPL 2023 के फाइनल में पहुंचने पर दिल्ली कैपिटल्स ने मनाया जश्न, जेमिमा रॉड्रिग्स और मेग लैनिंग ने साथ में काटा केक, देखें वीडियो

WPL 2023 के फाइनल में पहुंचने पर दिल्ली कैपिटल्स ने मनाया जश्न
WPL 2023 के फाइनल में पहुंचने पर दिल्ली कैपिटल्स ने मनाया जश्न

दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। मेग लैनिंग (Meg Lannings) की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम ने मंगलवार (21 मार्च) को आखिरी लीग मैच में यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं, फाइनल में पहुंचने की खुशी में दिल्ली की खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और कप्तान मेग लैनिंग ने साथ मिलकर केक भी काटा। इसका वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

दिल्ली कैपिटल्स ने यह वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें दिल्ली टीम की खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने का जश्न मना रही हैं। इस वीडियो में दिल्ली के खिलाड़ियों को केक काट कर जीत को सेलिब्रेट करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो की शुरुआत में जेमिमा रॉड्रिग्स सेलिब्रेशन सॉन्ग गाती नजर आ रही हैं। इसके बाद वह टीम की कप्तान मेग लैनिंग के साथ में केक कट कर रही हैं। वहीं, टीम के सभी खिलाड़ी इस मोमेंट को एंजॉय करते हुए दिख रही हैं। दिल्ली फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "TATAWPL फाइनल में पहुंचने के बाद हमारी लड़कियों का जश्न"।

Of laughter, cake and enjoyment 🎂🥳🎥| Our girls' celebrations after reaching the #TATAWPL final will leave you 🥰#YehHaiNayiDilli https://t.co/VUnT49cDno

मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच होगा एलिमिनेटर

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज में 8 में से 6 मैच जीते और दोनों के पास 12-12 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के कारण दिल्ली की टीम अंक तालिका में टॉप पर रहकर फाइनल में पहुँच गई जबकि हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर रही।

वहीं, अब 24 मार्च को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच में एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम का सामना 26 मार्च को खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment