WPL 2024: यूपी वॉरियर्स की करारी शिकस्‍त से निराश हुईं कप्‍तान एलिसा हीली, मैच के बाद कही बड़ी बात

एलिसा हीली ने स्‍वीकार किया कि शायद उनकी टीम के लिए टूर्नामेंट समाप्‍त हो गया है
एलिसा हीली ने स्‍वीकार किया कि शायद उनकी टीम के लिए टूर्नामेंट समाप्‍त हो गया है

यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) को सोमवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के अपने लीग चरण के आखिरी मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के हाथों 8 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन बना सकी।

यूपी वॉरियर्स की कप्‍तान एलिसा हीली ने हार पर निराशा जाहिर की और आगामी सीजन में बेहतर प्रदर्शन का विश्‍वास दिलाया। मैच के बाद हीली ने कहा, 'दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन पारी खेलकर हमें लक्ष्‍य के करीब पहुंचाया। मगर हमारे लिए निराशाजनक मैच रहा। हमने मैच में जल्‍दबाजी कर दी, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। हमारे प्रयास मैच में नाकाफी रहे। हम इस पर ध्‍यान देंगे और आगे बढ़ेंगे व बेहतर बनकर लौटेंगे।'

हीली ने मन ही मन स्‍वीकार कर लिया है कि उनकी टीम के लिए सीजन समाप्‍त हो चुका है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यूपी वॉरियर्स के प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें अन्‍य टीमों के मैचों के नतीजों पर निर्भर हैं। यूपी वॉरियर्स की कप्‍तान ने कहा, 'हमारा भाग्‍य अन्‍य टीमों के हाथों में हैं। शायद हमारा सीजन खत्‍म हो चुका है। इस टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने अपनी जिम्‍मेदारी निभाई। यह सबसे अच्‍छी बात लगी। पूनम खेमनार को बल्‍लेबाजी करते देखने में मजा आया। खेमनार ने मैच में खुद को जाकर अभिव्‍यक्‍त किया और कुछ अच्‍छे शॉट्स जमाए।'

मौजूदा सीजन में अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए एलिसा हीली ने कहा, 'बस अनिरंतर कह सकते हैं। ज्‍यादातर टूर्नामेंट में शीर्ष दो टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। हमने मैदान में खुद को नीचा गिराया क्‍योंकि लक्ष्‍य का पीछा नहीं कर सके, जिसकी समय-समय पर जरुरत थी। अगर हम इस साल फाइनल में नहीं पहुंचते हैं, तो अगले साल बेहतर बनकर लौटेंगे।'

यूपी वॉरियर्स की यह 8 मैचों में पांचवीं हार रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में चौथे स्‍थान पर काबिज है। यूपी वॉरियर्स को आरसीबी की विशाल हार का इंतजार है, जिससे प्‍लेऑफ में उसे जगह मिल सकती है। वहीं, गुजरात जायंट्स की यह सात मैचों में दूसरी जीत रही और वो डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर है और वो भी प्‍लेऑफ रेस से अभी तक बाहर नहीं हुई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now