यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) को गुरुवार को टूर्नामेंट में चौथी शिकस्त का सामना करना पड़ा। विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 14वें मैच में यूपी वॉरियर्स को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों 42 रन की शिकस्त सहनी पड़ी।
यूपी वॉरियर्स की हार के बाद कप्तान एलिसा हीली ने अपनी गलती को स्वीकार किया है। हीली का मानना है कि उनकी टीम की गेंदबाजी मैच में अच्छी रही, लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया, जो लक्ष्य के करीब तक नहीं पहुंच सके।
एलिसा हीली ने मैच के बाद कहा, 'मुंबई इंडियंस ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। हमारी शुरुआत ही खराब रही कि पावरप्ले में तीन विकेट गंवा दिए। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और मुंबई को इस स्कोर पर रोका। मगर हमारे बल्लेबाजों ने निराश किया, जो लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच सके।'
यूपी वॉरियर्स की आलोचना उसकी फील्डिंग के कारण भी हो रही है, जिसके बारे में कप्तान ने कहा, 'हम इस क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमने मैच के दौरान कुछ कैच टपकाए, जो कि अच्छी बात नहीं है। हम किसी के प्रयास की गलती नहीं ठहरा सकते हैं।'
एलिसा हीली ने दीप्ति शर्मा की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा, 'अपने बल्लेबाजों को योगदान देते हुए अच्छा लगता है। यह तब और अच्छा होगा जब हमारे शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं। दीप्ति मिडिल ऑर्डर में रन बना रही हैं, जो कि शानदार बात है। उम्मीद करते हैं हम में से कोई उनका कोई समर्थन करेगा।'
एलिसा हीली ने अपने अगले मुकाबले के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमने आज स्थितियों के बारे में बहुत कछ सीखा। हमने इससे ऐसा अनुभव नहीं लिया था। हम दोबारा विश्लेषण करेंगे और इसी बर्ताव के साथ मैदान संभालेंगे। उम्मीद करेंगे कि हम जीत दर्ज कर सके।'
पता हो कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन बना सकी।