यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) ने शुक्रवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 15वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को रोमांचक अंदाज में 1 रन से मात दी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए लो स्कोरिंग मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.5 ओवर में 137 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
यूपी वॉरियर्स की करीबी जीत पर उत्साह जताते हुए कप्तान एलिसा हीली ने कहा कि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है और आखिर में जीत मायने रखती है। मैच के बाद बात करते हुए हीली ने कहा, 'यही क्रिकेट है। कुछ भी हो सकता है। पर्याप्त मजेदार मुकाबला रहा। टूर्नामेंट से पहले ऐसा शायद अभ्यास मैच में हमारे साथ हुआ था।'
यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए हीली ने कहा, 'हमने संभवत: वैसी साझेदारी नहीं की, जिस तरह की योजना थी। हमें लगा था कि 150 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी होगा। दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन हमें 150 पार पहुंचने के लिए और साझेदारियों की जरुरत थी।'
यह पूछने पर कि इस तरह की विकेट के बारे में क्या कहेंगी, जिसने मैच उनके पक्ष में मोड़ा तो एलिसा हीली ने मुस्कुराते हुए कहा कि यह संभवत: आखिरी मैच ऐसा होगा। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। हीली ने साथ ही कहा, 'जरूरी नहीं था कि हम यह मुकाबला जीतते। मैं किसी भी मुकाबले में लड़कियों के प्रयास की कमी की गलती नहीं देना चाहूंगी। उनके चेहरे पर मुस्कान बनी हुई है और वो प्रत्येक मैच में जीतने के लिए जोर लगाती हैं।'
बता दें कि यूपी वॉरियर्स की जीत में दीप्ति शर्मा की हैट्रिक ने अहम योगदान दिया। दीप्ति ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर मेग लैनिंग को आउट किया। फिर 19वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। ऑलराउंडर दीप्ति ने मेग लैनिंग, एनाबेल सदरलैंड और अरुंधती रेड्डी को अपनी हैट्रिक का शिकार बनाया।
यूपी वॉरियर्स की यह सात मैचों में तीसरी जीत रही और वो डब्ल्यूपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की यह छह मैचों में दूसरी शिकस्त रही, लेकिन मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली टीम डब्ल्यूपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर काबिज है।