यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) ने शुक्रवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 8वें मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 26 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से हरा दिया। यूपी की जीत के बाद कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की।
बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
यूपी वॉरियर्स को आसान जीत दिलाने में ग्रेस हैरिस ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने केवल 33 गेंदों 9 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाए। ग्रेस हैरिस को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यूपी वॉरियर्स की जीत से खुश कप्तान एलिसा हीली ने अपनी टीम की खिलाड़ियों की तारीफ की। मैच के बाद एलिसा हीली ने कहा, 'ग्रेस हैरिस ने क्रिकेट को एकदम आसान बना दिया। हमने अंत में कुछ ज्यादा रन खर्च किए थे। हमने 19 ओवर स्पिनर्स से कराएं, जो कि कारगर साबित हुआ। लुईस अपना काम बखूबी कर रहे हैं। मैंने और किरन ने पावरप्ले में आक्रामक खेलने की ठानी थी। हम खुश हैं कि इतनी मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है। हमारा अगला मुकाबला आरसीबी से है। हम उनके खिलाफ खेलने पर ध्यान दे रहे हैं।'
बता दें कि यूपी वॉरियर्स ने इस जीत के साथ ही डब्ल्यूपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। यूपी वॉरियर्स की यह चार मैचों में दूसरी जीत रही। यूपी वॉरियर्स को अपने शुरुआती मैच में आरसीबी के हाथों दो रन की शिकस्त सहनी पड़ी थी। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 9 विकेट की शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
इसके बाद एलिसा हीली के नेतृत्व वाली यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जोरदार वापसी की और अब गुजरात जायंट्स को मात देकर अपनी स्थिति में सुधार किया।