WPL 2024 Auction: चमारी अट्टापट्टू नहीं होंगी महिला प्रीमियर लीग का हिस्सा, अनुभवी भारतीय बल्लेबाज बनी गुजरात जायंट्स का हिस्सा 

चमारी अट्टापट्टू को निराशा हाथ लगी
चमारी अट्टापट्टू को निराशा हाथ लगी

WPL 2024 के ऑक्शन का समाप्त हो चुका है और एक्सेलरेटेड राउंड में भी कई खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों द्वारा खरीदा गया। इस राउंड में उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया था, जिन्हें अभी तक कोई खरीददार नहीं मिला था। कई खिलाड़ियों को दोबारा लाने का अनुरोध किया गया लेकिन श्रीलंका की महिला कप्तान चमारी अट्टापट्टू और वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और ये दोनों दिग्गज अगले साल महिला प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं होंगी।

पहले एक्सेलरेटेड राउंड में 7 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जिसमें गुजरात जायंट्स ने सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी खरीदे। वहीं मुंबई इंडियंस ने 2,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने 1-1 खिलाड़ी खरीदा।

बिकने वाली खिलाड़ियों में लॉरेन चीटल - गुजरात जायंट्स (₹30 लाख), कैथरीन ब्राइस - गुजरात जायंट्स (₹10 लाख), मन्नत कश्यप - गुजरात जायंट्स (₹10 लाख), अश्वनी कुमारी - दिल्ली कैपिटल्स (₹10 लाख), फातिमा जाफर - मुंबई इंडियंस ( ₹10 लाख), कीर्तन बालाकृष्णन - मुंबई इंडियंस (₹10 लाख), और शुभा सतीश - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (₹10 लाख) शामिल रहीं।

दूसरे एक्सेलरेटेड राउंड में 6 खिलाड़ियों की किस्मत बदली जिसमें वेदा कृष्णमूर्ति - ₹ 30 लाख (गुजरात जायंट्स), सब्बिनेनी मेघना - ₹ 30 लाख (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), सिमरन दिल बहादुर - ₹ 30 लाख (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), गौहर सुल्ताना - ₹ 30 लाख (यूपी वॉरियर्ज), सोफी मोलीन्यूक्स - ₹ 30 लाख (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), और तरन्नुम पठान - ₹ 10 लाख (गुजरात जायंट्स) शामिल रहीं।

WBBL के हालिया सीजन में चमारी अट्टापट्टू का रहा था शानदार प्रदर्शन

अनसोल्ड खिलाड़ियों में चमारी अट्टापट्टू का ना बिकना काफी चौंकाने वाला रहा, क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। अट्टापट्टू ने अपने दमदार प्रदर्शन से WBBL के हालिया सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था। उन्होंने टूर्नामेंट में 15 मैचों में 42.46 की औसत और 127.18 के स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाये थे, जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल थे। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 6.83 की इकॉनमी से 9 विकेट अपने नाम किये थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now