गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की टीम विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में अब तक जीत का स्वाद नहीं चख सकी है। बेथ मूनी (Beth Mooney) के नेतृत्व वाली गुजरात को शुक्रवार को डब्ल्यूपीएल 2024 के आठवें मैच में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) के हाथों 26 गेंदें शेष रहते 6 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। गुजरात की यह टूर्नामेंट में लगातार तीसरी शिकस्त रही।
गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने मैच के बाद बताया कि उनकी टीम के लिए क्या चुनौती रही। इसके अलावा मूनी ने अपनी टीम की खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। बेथ मूनी ने मैच के बाद कहा, 'फिबी लिचफील्ड और एश्ली गार्डनर ने अच्छी साझेदारी की और हमें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लॉरा वोलवार्ट ने शानदार खेल दिखाया और खूबसूरत टाइमिंग के साथ शॉट खेले। वोलवार्ट क्लास प्लेयर हैं और प्लेइंग 11 में उनकी वापसी से हम खुश हैं।'
मूनी ने आगे कहा, 'हमने अन्य टीमों में देखा कि अगर उनकी बैटर क्रीज पर जमी हैं तो वो अंतिम ओवर्स में 10-11 रन प्रति ओवर बना पाती हैं। हमारे लिए यह चुनौती है कि मिडिल में बल्लेबाजी में गहराई लाएं। हमने इस मैच में अलग प्लेइंग 11 खिलाई, लेकिन हमारे पास कुछ और खिलाड़ी भी हैं। मेघना ने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की। तनुजा कंवर ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया।'
पता हो कि गुजरात जायंट्स की यह लगातार टूर्नामेंट में तीसरी हार रही। बेथ मूनी की टीम डब्ल्यूपीएल 2024 में अपने अंक का खाता खोल नहीं पाई है। गुजरात जायंट्स की टीम डब्ल्यूपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। वहीं, यूपी वॉरियर्स की यह 4 मैचों में दूसरी जीत रही और वो प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात का अगला मुकाबला रविवार को दिल्ली से है, जिसमें उसकी कोशिश पहली जीत दर्ज करने की होगी।