WPL 2024: 'मैं हैरान हूं', प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान, खास खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

जेस जोनासेन ने गुजरात के खिलाफ 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए
जेस जोनासेन ने गुजरात के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की

जेस जोनासन (Jess Jonassen) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) ने रविवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 25 रन से मात दी।

बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 163/8 का स्‍कोर बनाया। जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम 20 ओवर में 138/8 का स्‍कोर बना सकी। जोनासन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (7 गेंद 11 और 3/22) के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अवॉर्ड लेने के बाद जेस जोनासन ने कहा, 'मैंने नेट्स में इनके खिलाफ काफी गेंदबाजी की है। वो क्‍वालिटी प्‍लेयर्स हैं और ज्‍यादा मौके नहीं देती हैं। हमारी गेंदबाजी ग्रुप ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। राधा यादव ने मिडिल ओवर्स में शानदार प्रदर्शन किया।'

जेस जोनासन ने प्‍लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर हैरानी जताई। उन्‍होंने कहा, 'मैं हैरान हूं कि यह अवॉर्ड मुझे मिला है, लेकिन हम जीत से खुश हैं। मेग लैनिंग मुझे अच्‍छी तरह जानती हैं। उन्‍हें पता है कि मुझे किसी भी पल अपने हाथ में गेंदबाजी की जिम्‍मेदारी पसंद है। मुझे अच्‍छी गेंदबाजी करके खुद पर गर्व महसूस होता है।'

बाएं हाथ की स्पिनर ने आगे कहा, 'पिछले 12-18 महीने वैसे नहीं बीते, जैसे मैं चाहती थी, लेकिन अब खुश हूं कि समय बदल रहा है और मैं अपनी लय में लौट रही हूं। गुजरात के खिलाफ पिच ऐसी थी कि अगर गेंद तेज डालो तो बल्‍ले पर आसानी से आ रही थी।'

पता हो कि दिल्‍ली की यह चार मैचों में तीसरी जीत रही और वो डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान पर पहुंची। गुजरात की यह लगातार चौथी शिकस्‍त रही। दिल्‍ली की अगली भिड़ंत मंगलवार को मुंबई इंडियंस से होगी, जिसमें जेस जोनासन से एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद रहेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now