WPL 2024: 'विश्‍वास था कि ऐसा कर सकते हैं', दीप्ति शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ घातक गेंदबाज के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

दीप्ति ने मेग लेनिंग, एनाबेल सदरलैंड और अरुंधती रेड्डी को अपनी हैट्रिक का शिकार बनाया
WPL में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय बनीं दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा (59 रन और 4 विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) ने शुक्रवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 15वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) को रोमांचक अंदाज में 1 रन से मात दी।

दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेले गए लो स्‍कोरिंग मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम 19.5 ओवर में 137 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

दिल्‍ली की टीम आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन अपने आखिरी ओवर में दीप्ति शर्मा ने हैट्रिक लेकर पूरी कहानी बदल दी और यूपी वॉरियर्स को अविश्‍वसनीय जीत दिलाई। दीप्ति को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अवॉर्ड लेने के बाद दीप्ति शर्मा ने कहा, 'मैंने अपनी ताकत और शॉट्स पर विश्‍वास रखा और अपनी क्षमता के मुताबिक खेला। मेरी कोशिश स्थिति को समझकर खेलने की थी और उन्‍हीं शॉट्स को खेलने पर ध्‍यान देने की थी, जो कुछ कारगर साबित हों।'

भारतीय ऑलराउंडर ने अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमारी कोशिश क्रीज पर जमे हुए बल्‍लेबाज को लगातार डॉट गेंदें डालने की थी। मुझे चुनौतियां पसंद है। मैं बस स्‍टंप टू स्‍टंप लाइन बरकरार रख रही थी और खुद पर विश्‍वास बनाकर रखा था। शिखा दी आगे आकर खेलती हैं और मैं अपनी गेंद पर उनका कैच लेने के लिए तैयार थी।'

दीप्ति शर्मा ने आगे कहा, 'हम जानते थे कि किसी भी स्थिति में मैच पलट सकते हैं और हमें इस पर पूरा विश्‍वास था। मैं जिस तरह खेल रही हूं, उसे ही जारी रखना चाह रही हूं। सीखने की कोई सीमा नहीं होती और मैं जितना ज्‍यादा सीखूंगी तो उतना बेहतर प्रदर्शन करूंगी।'

बता दें कि दीप्ति शर्मा ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर मेग लैनिंग को आउट किया। इसके बाद उन्‍होंने 19वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। भारत की तरफ से दीप्ति टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहले भारतीय भी बनीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now