ग्रेस हैरिस (Grace Harris) की उम्दा पारी की बदौलत यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) ने शुक्रवार को डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) के 8वें मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 26 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से पटखनी दी। हैरिस ने केवल 33 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 60 रन की मैच विजयी पारी खेली। इस पारी के लिए हैरिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ग्रेस हैरिस ने अवार्ड लेने के बाद कहा कि मैंने अपनी भावनाओं को काबू में करना सीखा है, जिसका फायदा मिला। हैरिस ने कहा, 'मैं अब पूरा ध्यान आने वाली गेंद पर लगाती हूं। मैं भटकने और निराश नहीं होने की कोशिश कर रही हूं। मैं जैसे-जैसे बड़ी हो रही हूं तो अपनी भावनाओं पर काबू पाना सीख रही हूं। मैं यूपी वॉरियर्स के साथ अपने समय का आनंद उठा रही हूं। मुझे मिडिल ऑर्डर में अपनी भूमिका का मजा आ रहा है।'
ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'मुझे भारत पसंद है। मैं संभवत: और गेंदें स्लॉट में डालती। मगर जिस तरह की गेंदबाजी हो रही थी, उससे खुश थी। मैं अपनी गेंदबाजी पर लगातार काम कर रही हूं। मुझे गेंदबाजी करने का कोई भी मौका मिलेगा तो उसे दोनों हाथों से लूंगी और कोशिश करूंगी कि बेहतर प्रदर्शन कर सकूं।'
हैरिस ने दीप्ति शर्मा की जमकर तारीफ की और कहा, 'मैं और दीप्ति बड़ी साझेदारी में कई बार साथ आए। दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज वाली रणनीति कारगर साबित होती है। दीप्ति की अच्छी बात यह है कि वो अपने मजबूत पक्ष को जानती हैं और उसी के मुताबिक खेलती हैं। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह बढ़ावा देते हैं। अगर हम दोनों ऐसे ही एकजुट होकर खेले तो टीम को कुछ और मैच जिता सकते हैं।'
याद दिला दें कि ग्रेस हैरिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पहले गेंदबाजी भी की और गुजरात के खिलाफ 3 ओवर के अपने स्पेल में 21 रन दिए थे। मैच की बात करें तो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।