मरिजाने कैप (Marizanne Kapp) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सोमवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) को 33 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से मात दी।
मरिजाने कैप ने मैच की शुरुआत में एक ही स्पेल में चार ओवर डाले और सिर्फ पांच रन देकर तीन विकेट लिए एवं यूपी वॉरियर्स को बैकफुट पर धकेला। यूपी की टीम इन झटकों से उबर नहीं पाई और चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स ने 14.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
मरिजाने कैप को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अवॉर्ड लेने के बाद उन्होंने कहा, 'जब हम टॉस जीते थे, तब मैं खुश हुई थी। यहां आकर गेंदबाजी करने में आनंद मिला। हम इस जीत से बेहद खुश हैं। वृंदा दिनेश का विकेट जैसे गिरा, वो बहुत अच्छी गेंद नहीं थी, लेकिन मुझे इसे अपने खाते में जोड़ने से परहेज नहीं है।'
कैप ने खुलासा किया कि वो अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं थीं। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से पिछले कुछ समय में मैं अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं थी। मैं इसमें सुधार करने के लिए प्रयास कर रही थी और अच्छा है कि इस मैच में कामयाब हुई।'
मरिजाने कैप ने कहा, 'मैं बस जीत से खुश हूं। मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है। हमारी योजना थी कि अगर मैंने अच्छी गेंदबाजी की तो लगातार अपने चार ओवर का कोटा पूरा कर लूंगी।'
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अंकों का खाता खोला। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम डब्ल्यूपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना अगला मुकाबला गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी।