दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सोमवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में अपनी जीत का खाता खोला। मेग लैनिंग (Meg Lanning) के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) को 33 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से मात दी।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 14.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
दिल्ली कैपिटल्स की यह दो मैचों में पहली जीत रही। इससे पहले उसे गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के हाथों 4 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी। दिल्ली की टीम इस जीत के साथ डब्ल्यूपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीत पर खुशी जाहिर की और अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। मेग लैनिंग ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, 'मेरे ख्याल से यह शानदार प्रदर्शन था। मरिजाने कैप ने शुरुआत में कमाल कर दिया। उन्होंने सीधे चार ओवर डाले और तीन महत्वपूर्ण विकेट निकाले। राधा यादव ने भी कमाल का प्रदर्शन किया।'
लैनिंग ने आगे कहा, 'राधा ने नेट्स और प्रैक्टिस मैचों में अच्छी गेंदबाजी की। वो आज इस तरह मैच खेलने आईं, कि उनकी आंखों में नजर आया कि वो योगदान देना चाहती हैं। एक स्पिनर के लिए आखिरी ओवर करना दर्शाता है कि वो विश्वास से भरी हुई हैं।'
मेग लैनिंग ने शैफाली वर्मा (64*) के साथ पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़कर दिल्ली के लिए मैच एकतरफा बना दिया था। शैफाली के बारे में बात करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान ने कहा, 'उसके साथ बैटिंग करने में मजा आता है। वो दूसरे छोर से गेंदबाजों की धुनाई कर रही थी और उसे देखकर अच्छा लग रहा था। शैफाली को चीजें उलझनभरी करना पसंद नहीं और उसे अपनी ताकत के हिसाब से खेलने के लिए प्रोत्साहित करना होता है।'
लैनिंग से पूछा गया कि पारी के ब्रेक के दौरान हैवी रोलर का उपयोग क्यों किया तो उन्होंने बताया कि मैं हमेशा हैवी रोलिंग करवाती हूं लेकिन भरोसा नहीं कि यह हमेशा काम करता।