आईपीएल (IPL) की तरह अब WPL यानी महिला प्रीमियर लीग का भी क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। बीसीसीआई ने महिलाओं के आईपीएल की शुरुआत इसी साल मार्च में की थी। इस टूर्नामेंट का पहला सीजन काफी सफल रहा था और दुनियाभर की टॉप खिलाड़ियों ने इसमें शिरकत की थी।
टूर्नामेंट का उद्धघाटन सीजन मुंबई में खेला गया था, जिसे मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में जीता था। अब क्रिकेट फैन्स को इस महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सीजन का इंतजार है। अब खबर आ रही टूर्नामेंट के अगले सीजन के मैचों का आयोजन मुंबई और बेंगलुरू में किया जा सकता है।
हालाँकि, अभी तक इसके बारे में बीसीसीआई की ओर से किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। विमेंस क्रिकजोन की रिपोर्ट के मुताबिक, WPL के अगले सीजन का आयोजन फरवरी 2024 में हो सकता है और मुकाबले भारत के दो शहर मुंबई और बेंगलुरू में खेले जा सकते हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले तक ऐसी खबरें आ रही थी कि इस बार इस महिला क्रिकेट लीग का आयोजन आईपीएल वाले फॉर्मेट में किया जाएगा, जिसमें सभी टीम होम और अवे मैच खेलते नजर आएँगी लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है।
बहरहाल, रिपोर्ट के मुताबिक इस साल भी पांच टीमें भाग लेंगी और टूर्नामेंट का फॉर्मेट पहले सीजन जैसा ही होगा। सभी पांच टीमों राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में 2-2 बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी। उसके बाद टॉप-3 टीम नॉकआउट स्टेज में पहुंचेगी। टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी, वहीं नंबर 2 और 3 की टीम के बीच में एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा और जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी।
बीसीसीआई ने 19 अक्टूबर को एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें पांच टीमों ने 60 खिलाड़ियों को रिटेन और 29 खिलाड़ियों को रिलीज किया था। ऐसा कहा जा रहा है कि विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए इस साल के आखिरी में दिसंबर महीने में एक ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी टीमों को अपने स्क्वॉड में नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।