Women's Premier League के दूसरे सीजन की शुरुआत 23 फरवरी से हुई और इसका फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा। WPL 2024 में भी पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें Mumbai Indians, Royal Challengers Bangalore, Delhi Capitals, UP Warriorz और Gujarat Giants शामिल है।
लीग स्टेज में कुल मिलाकर 20 मैच खेले गये और अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई। फाइनल की दूसरी टीम का फैसला 15 मार्च को खेले जाने वाले एलिमिनेटर से होगा, जिसमें मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स से होगा। इसके अलावा चौथे और आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम (यूपी वॉरियर्स एवं गुजरात जायंट्स) टूर्नामेंट के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई।
TATA WPL 2024 का पॉइंट्स टेबल
Edited by Prashant