यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) का विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में खराब प्रदर्शन जारी है। एलिसा हीली (Alyssa Healy) के नेतृत्व वाली यूपी वॉरियर्स को सोमवार को टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथों 9 विकेट की करारी शिकस्त सहनी पड़ी।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 14.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
यूपी वॉरियर्स की यह लगातार दूसरी शिकस्त रही। इससे पहले उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 2 रन की शिकस्त सहनी पड़ी थी। लगातार हार के कारण डब्ल्यूपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में यूपी वॉरियर्स की टीम आखिरी यानी पांचवें स्थान पर है।
यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने मैच के बाद बताया, 'हमारे पास ज्यादा तेज गेंदबाजी विकल्प नहीं हैं। हमें स्पिनर्स पर निर्भर रहना पड़ता है। पिच अंत में अच्छी तरह खेल रही थी, लेकिन गेंद से हमारी योजना सफल नहीं रही। शुरुआत में गेंद थोड़ा अटक कर आ रही थी, लेकिन हम पिच के मुताबिक खुद को ढाल नहीं पाए और इसलिए जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए।'
एलिसा हीली ने कहा कि आक्रामक होकर खेलने से ज्यादा फैसले पर ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा, 'आक्रामक होकर खेलना सबकुछ नहीं है। हमें अपने फैसलों को लेकर स्मार्ट होना पड़ेगा। हम अच्छी लय में खेलना चाहते हैं। हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन हमें केवल दो दिन में सुधार करना होगा। आप ज्यादा नहीं सोच सकते हैं कि क्या गलत हुआ, लेकिन इस पर प्रकाश जरूर डाल सकते हैं। हमें सही रवैये के साथ मैच खेलना होगा ताकि जीत की पटरी पर लौट सकें।'
एलिसा हीली ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने के बारे में सटीक जवाब दिया कि बोर्ड पर ज्यादा रन लगाने होंगे। इसके अलावा यूपी वॉरियर्स की कप्तान ने अगले मैच में प्लेइंग 11 में बदलाव के संकेत भी दे दिए।
एलिसा हीली ने कहा, 'हमारे पास कई विकल्प हैं। प्रत्येक मैच में कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। हम चमारी अट्टापट्टू को मौका दे सकते हैं, जो इस समय शानदार फॉर्म में हैं। हम प्रत्येक मैच के पहले बातचीत करते हैं।' यूपी वॉरियर्स को अपना अगला मुकाबला बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है।