वुमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, इस तारीख को होगी नीलामी

WPL 2023 - Delhi Capitals v Mumbai Indians
WPL 2023 - Delhi Capitals v Mumbai Indians

वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL) के ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार वुमेंस प्रीमियर लीग के लिए नीलामी 9 दिसंबर को मुंबई में होगी। टीमें इस दौरान अपनी-अपनी पसंद के हिसाब से प्लेयर्स का चयन कर सकती हैं।

पिछली बार वुमेंस प्रीमियर लीग की व्युअरशिप काफी ज्यादा रही थी और इसी वजह से ब्रॉडकास्ट डील और डिजिटल राइट्स में भी उछाल देखा गया था। पूरी दुनिया में इस वक्त वुमेंस क्रिकेट की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ रही है। वुमेंस प्रीमियर लीग के आगाज के बाद इसमें और भी इजाफा हुआ है। टी20 वर्ल्ड कप, कॉमनवेल्थ गेम्स और वुमेंस एशेज सीरीज के दौरान काफी व्युअरशिप देखने को मिली थी।

ऑक्शन से पहले 60 खिलाड़ियों को किया गया था रिटेन

नीलामी से पहले कुल 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था और 29 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया गया था। अब रिलीज की हुई खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होंगी। इसके अलावा पिछले साल की कुछ अनसोल्ड प्लेयर्स और कुछ नई खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होंगी।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी के पास डेढ़ करोड़ का पर्स होगा। इसके अलावा पिछले साल जो उनके पर्स में पैसे बचे थे और रिलीज किए जाने के बाद जो पैसे उनके पास बचे हैं, उसका प्रयोग भी टीमें कर सकती हैं।

आपको बता दें कि पिछले साल मुंबई में वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन हुआ था। ऑक्शन में सभी टीमों ने कुल मिलाकर 59 करोड़ 50 लाख की धनराशि खर्च की थी। ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों की किस्मत खुली थी, जिन्हें ऑक्शन टेबल में बैठी टीमों ने अपने साथ जोड़ा था। इन 87 में से 30 खिलाड़ी विदेशी रही थीं। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार के ऑक्शन में किन-किन प्लेयर्स को खेलने का मौका मिलता है। इस बार फैंस इसके लिए काफी दिलचस्पी दिखा सकते हैं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications