WPL Auction में तीसरी सेट बल्लेबाजों का रहा और इस सेट में कई प्रमुख नाम नजर आये लेकिन उनमें से ज्यादातर अनसोल्ड रहीं। आठ खिलाड़ियों के इस सेट में चार खिलाड़ियों पर ही बोली लगी और सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदे। उन्होंने सेट में सबसे महंगी बिकने वाली भारत की जेमिमा रॉड्रिग्स को खरीदा और शैफाली वर्मा पर भी बड़ी धनराशि खर्च की। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग भी दिल्ली की ही टीम में शामिल हुईं। इंग्लैंड की सोफिया डंकले को गुजरात जायंट्स ने खरीदा।
इस सेट में सबसे पहली बोली इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकले पर लगी। 30 लाख की बेस प्राइस वाली डंकले को गुजरात जायंट्स ने 60 लाख में खरीदा।
इसके बाद भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स का नंबर आया, जिन्होंने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली। रॉड्रिग्स के लिए यूपी वॉरियर्स ने 50 लाख के प्राइस पर बोली शुरू की और इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी हिस्सा लिया और दोनों के बीच काफी लम्बी लड़ाई चली। 1.60 करोड़ की बोली के साथ मुंबई ने भी दावेदारी पेश की और वो 2 करोड़ तक गए लेकिन 2 करोड़ 20 लाख की बोली लगते हुए दिल्ली ने बाजी मारी।
शैफाली वर्मा को मिली बड़ी रकम
इस सेट में भारत को हाल ही में अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप जिताने वालीं कप्तान शैफाली वर्मा का भी नाम शामिल था, जो अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए लोकप्रिय हैं। शैफाली के लिए दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई। आखिरी में दिल्ली ने 2 करोड़ में इस धाकड़ खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया।
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग को भी दिल्ली ने ही खरीदा। उनके लिए दिल्ली को 1 करोड़ 10 लाख रुपये खर्च करने पड़े।
इन चार खिलाड़ियों के अलावा अन्य चार खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला। अनसोल्ड रहने वाली खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, दक्षिण अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स और लॉरा वोल्वार्ट और इंग्लैंड की बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट शामिल रहीं।