WPL 2022 का ऑक्शन समाप्त हो चुका है और इसमें आखिरी में एक्सेलरेटेड ऑक्शन देखने को मिला जिसमें खिलाड़ियों पर तेजी से बोली लगाई गई। इस ऑक्शन में दो राउंड हुए और कई चौंकाने वाली खरीद भी देखने को मिली। इसमें सबसे ज्यादा हैरान युवा भारतीय स्पिन ऑलराउंडर देविका वैद्य ने किया जिन्हें यूपी वॉरियर्स ने एक बड़ी कीमत देकर अपने साथ जोड़ा। देविका का बेस प्राइस 40 लाख था लेकिन यूपी को 1 करोड़ 40 लाख खर्च करने पड़े। इस तरह वह उन खिलाड़ियों में शामिल हो गईं जिन्हें ऑक्शन में 1 करोड़ से अधिक की रकम मिली।
देविका ने भारत के 2014 में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था लेकिन अभी तक उन्हें 11 ही मुकाबले खेलने का मौका मिला है। इस दौरान खेले छह मैचों में उनके बल्ले से 89 रन आये और गेंद से छह विकेट चटकाए। यह स्पिन ऑलराउंडर दक्षिण अफ्रीका में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए गई भारतीय टीम में भी शामिल है।
इस भारतीय ऑलराउंडर के लिए यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने ही दिलचस्पी दिखाई लेकिन दोनों के बीच तगड़ी स्पर्धा देखने को मिली और दोनों ने ही लम्बी बोली लगाई। हालाँकि आखिरी में यूपी ने बाजी मारी।
हेली मैथ्यूज और मेगन शूट को भी मिले खरीददार
वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज के लिए शुरुआत में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी लेकिन आखिरी राउंड में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 40 लाख के बेस प्राइस में खरीदा, जो कि काफी अच्छी खरीद कही जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट को भी आखिरी में 40 लाख के बेस प्राइस पर आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा। दक्षिण अफ्रीका की डैन वन निकर्क और क्लो ट्रायन को 30-30 लाख के बेस प्राइस पर क्रमशः आरसीबी और मुंबई इंडियंस ने खरीदा।
न्यूजीलैंड की दिग्गज सूजी बेट्स और ऑस्ट्रेलिया की प्रतिभाशाली लेग स्पिनर एलाना किंग को कोई खरीदार नहीं मिला और ये दोनों अनसोल्ड रहीं।