WPL Auction में अब तक दस सेट के खिलाड़ियों के लिए बोली लग चुकी है। छठे से लेकर दसवें सेट में कुछ ही खिलाड़ियों में फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी दिखाई और कई सारे बड़े नाम अनसोल्ड भी रहे। इन सब के बीच आठवें सेट में शामिल दक्षिण अफ्रीका की दिग्गज ऑलराउंडर मरीज़ाने कैप सबसे महंगी रहीं और उन्हें 1 करोड़ 50 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा।
छठा सेट तेज गेंदबाजों का रहा लेकिन इस सेट में महज भारत की अंजलि सरवानी को ही खरीददार मिला, जिन्हें 55 लाख में यूपी वॉरियर्स ने खरीदा। अंजलि भारतीय महिला टीम के लिए टी20 खेलने वाली पहली बाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं।
सातवें सेट में भी महज एक खिलाड़ी को ही खरीदार मिला। इस सेट में भी यूपी वॉरियर्स ने दिलचस्पी दिखाई और उन्होंने भारतीय स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को अपने साथ 40 लाख के बेस प्राइस में शामिल किया।
आठवां सेट कैप्ड ऑलराउंडर्स का रहा। इस सेट में जैसा कि ऊपर हमने बताया कि दक्षिण अफ्रीका की मरीज़ाने कैप सबसे महंगी रही। 40 लाख की बेस प्राइस वाली कैप के लिए कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई। बोली की शुरुआत यूपी ने की और दिल्ली कैपिटल्स भी शामिल हुई। 50 लाख की बोली से आरसीबी भी शामिल हो गई। बाद में गुजरात टाइटंस ने भी बोली लगाई लेकिन आखिरी में दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ 40 लाख में खरीद लिया। कैप के अलावा इस सेट में तीन और खिलाड़ी बिकी और वे सभी भारतीय हैं। राधा यादव को 40 लाख में और शिखा पांडे को 60 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। स्नेह राणा को 75 लाख में गुजरात जायंट्स ने खरीदा।
अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं श्वेता सेहरावत बनीं यूपी का हिस्सा
नौवां और दसवां सेट अंडर-19 की उभरती हुई खिलाड़ियों के नाम रहा। इन दो सेट में कुल 18 खिलाड़ी नजर आईं। इनमें सबसे महंगी श्वेता सेहरावत रहीं, जिन्हें 40 लाख में यूपी वॉरियर्स ने खरीदा। टी साधु को 25 लाख में दिल्ली ने खरीदा। इसके अलावा पार्श्वि चोपड़ा और यशश्री को को 10-10 लाख के बेस प्राइस में यूपी ने अपनी टीम में शामिल किया।