मिताली राज को WPL में मिली बड़ी जिम्मेदारी, गुजरात जायंट्स की टीम में हुईं शामिल 

मिताली राज ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था
मिताली राज ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अडानी स्पोर्ट्सलाइन के मालिकाना हक़ वाली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की टीम गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने अपने कोचिंग स्टाफ में एक बड़ा नाम शामिल किया है। टीम ने मेंटर और सलाहकार के तौर पर भारत की दिग्गज और पूर्व कप्तान मिताली राज को अपने साथ जोड़ा है। कयास लगाए जा रहे थे कि शायद मिताली संन्यास से बाहर आकर लीग में खेलें लेकिन अब वो कोचिंग स्टाफ में नजर आएँगी। मेंटर और सलाहकार की भूमिका के अलावा, भारतीय दिग्गज गुजरात में महिला क्रिकेट को प्रमोट करेंगी और बढ़ावा देने में भी मदद करेंगी।

प्रणव अडानी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट में अहमदाबाद स्थित फ्रेंचाइजी के साथ मिताली राज की नई भूमिका के बारे में घोषणा की थी, जो इस साल डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन संस्करण में खेलने वाली पांच टीमों में से एक होगी।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

अडानी स्पोर्ट्सलाइन पद्म श्री और महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज को विमेंस प्रीमियर लीग के लिए मेंटर और सलाहकार के रूप में शामिल करने से खुश है। हम सभी इस साझेदारी के साथ कुछ शानदार पारियां बनाने के लिए उत्सुक हैं।

मिताली राज ने दी नई जिम्मेदारी को लेकर प्रतिक्रिया

मिताली राज ने ट्वीट को क्वोट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी और मेंटर के रूप में अपनी नियुक्ति के लिए प्रणव अडानी को धन्यवाद कहा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

विमेंस प्रीमियर लीग महिला क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी गेम-चेंजर होगी। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण में एक टीम को मेंटर करने के इस शानदार अवसर के लिए प्रणव अडानी को बहुत-बहुत धन्यवाद। शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती!

भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और लड़कियों को प्रेरित करने का श्रेय काफी हद तक मिताली राज को जाता है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से भारतीय टीम को एक नई पहचान दिलाई। अब उम्मीद होगी कि वह विमेंस प्रीमियर लीग में अपने मार्गदर्शन में युवा लड़कियों का मार्गदर्शन करेंगी और उनकी सफलता में योगदान देंगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now