आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल 28 मई को खेला जा सकता है जबकि सीजन का उद्घाटन मैच 31 मार्च या 1 अप्रैल को खेला जा सकता है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक महिला प्रीमियर लीग (WPL) का उद्घाटन सीजन 4 से 24 मार्च तक आयोजित हो सकता है।
डब्ल्यूपीएल की विंडो का अंतर महिला टी20 वर्ल्ड कप के कारण कम किया गया। महिला टी20 वर्ल्ड कप 10 से 26 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होगा। फिर पुरुष आईपीएल शुरू होगा। इसके मुकाबले उन मैदानों पर होंगे, जहां डब्ल्यूपीएल मैच भी खेले जाने हैं। योजना यह है कि महिला प्रीमियर लीग को पुरुष आईपीएल से एक सप्ताह पहले खत्म करना है ताकि मैदान तरोताजा रहें।
बीसीसीआई ने बुधवार को मुंबई में नीलामी करके डब्ल्यूपीएल की पांच टीमें बेची। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मालिकाना हक हासिल किया। इसके अलावा अडानी ग्रुप और कैप्री होल्डिंग्स ने भी बोली जीती।
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बुधवार को नीलामी के बाद कहा, 'टूर्नामेंट का कार्यक्रम और यात्रा व कितने मैदानों का उपयोग करना है, इस पर कार्य प्रगति पर है।'
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकती है।
धूमल ने कहा, 'पहले सीजन के संबंध में मैदान को लेकर हमारी बातचीत जारी है। वो कार्य प्रगति पर है। डब्ल्यूपीएल के मुकाबले अनेक शहरों में होंगे या फिर एक शहर में होंगे, इसमें लॉजिस्टिक्स भी शामिल होगा।'
डब्ल्यूपीएल टीम मालिकों के पास 12 करोड़ रुपये का पर्स होगा। प्रत्येक टीम 15 से 18 खिलाड़ियों का पूल तैयार कर सकती है।
