कंधे की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को वापसी के लिए अभी 4 महीने तक का समय और लग सकता है। इसका सीधा मतलब यह है कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम से बाहर रह सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम नियमित विकेटकीपर के बिना खेली है। खुद साहा ने यह बातें बताई है। साहा आईपीएल के समय से ही चोट से परेशान हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भी वे शिरकत नहीं कर पाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद उनके कंधे की सर्जरी हुई थी। उम्मीदें थी कि साहा ऑस्ट्रेलिया दौरे तक फिट हो जाएंगे लेकिन अब उम्मीदों को झटका लगता हुआ दिख रहा है। क्रिकबज से बातचीत करते हुए साहा ने खुद ओस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि डॉक्टर से परामर्श के बाद पता चला है कि शरीर के कुछ हिस्सों को ठीक होने में अभी वक्त लगेगा। फिलहाल ठीक होने में चार महीने का समय लगेगा। मुझे नियमित रूप से जो चीजें करने के लिए कहा गया है, वही कर रहा हूं। एनसीए में पिछले दो दिन से मैं पुनर्वास के लिए हूं और यह भी नहीं पता कि अभी कितने दिन के लिए मुझे और यहां रहना पड़ेगा। जुलाई के अंत में इंग्लैंड के मैनचेस्टर में साहा के कंधे का ऑपरेशन हुआ है। दक्षिण अफ्रीका से आने के बाद उन्होंने इंजेक्शन लेकर नेशनल क्रिकेट अकादमी में ठीक होने के लिए वक्त बिताया। 19 मार्च को उन्हें वहां से फिट घोषित किया गया। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया। 7 मई को आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने दर्द की शिकायत की और बाकी के 5 मैचों से बाहर हो गए। उनके कंधे को उसी स्थिति में पाया गया जैसा दक्षिण अफ्रीका दौरे से आने के बाद हुआ था।