भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। साहा को अंगूठे में चोट लगी है और उन्हें ठीक होने में अभी काफी समय लगेगा इसलिए वो इस मैच से बाहर हो सकते हैं। आईपीएल प्लेऑफ में केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान रिद्धिमान साहा को शिवम मावी की गेंद लग गई थी जिसके बाद वो चोटिल हो गए थे और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच भी नहीं खेल पाए थे। बताया जा रहा है कि साहा को फिट होने में करीब 5-6 हफ्ते का समय लगेगा, इसलिए उनका अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर होना लगभग तय है। बताया जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने साहा की चोट के बारे में आईपीएल फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले ही बीसीसीआई को बता दिया था। अगर साहा को पूरी तरह से ठीक होने में 6 हफ्ते का समय लगता है तो इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरु हो रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी उनका खेलना मुश्किल हो सकता है। रिद्धिमान साहा ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कई मैचो में ओपनिंग की। हालांकि पूरे सीजन उनका बल्ला खामोश रहा और 10 पारियो में 12.42 के साधारण औसत से वो मात्र 87 रन ही बना पाए। उनकी जगह टेस्ट टीम में पार्थिव पटेल या दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है। दोनों ही बल्लेबाजों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और दोनों ही काफी अच्छे विकेटकीपर भी हैं। भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से टेस्ट मैच खेलना है। अफगानिस्तान का ये पहला टेस्ट मैच होगा। टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को भी चोट लगी है और इसी वजह से वो काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड नहीं जा पा रहे हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज दौलत जदरण भी चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनके घुटने में चोट लगी है और उन्हें आराम की सलाह दी गई है।