भारतीय टेस्ट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की पहली पसंद ऋद्धिमान साहा जांघ की चोट से उबरकर ईरानी ट्रॉफी के माध्यम से क्रिकेट में वापसी करेंगे। 32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया (शेष भारत) टीम में शामिल किया गया है जो रणजी ट्रॉफी चैंपियन गुजरात का सामना करेगी। गुजरात ने शनिवार को ही 41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई को हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी का ख़िताब जीता। अब गुजरात और रेस्ट ऑफ़ इंडिया के बीच 20-24 जनवरी तक ईरानी ट्रॉफी का मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि चोट के चलते ऋद्धिमान साहा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंतिम तीन मैचों में टीम से बाहर होना पड़ा था। रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक ज़माने वाले पार्थिव पटेल को उनकी जगह राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था। भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से रौंदा था। चेतेश्वर पुजारा को रेस्ट ऑफ़ इंडिया का कप्तान बनाया गया है। चेन्नई में तिहरा शतक जमाकर रिकॉर्ड बुक में शामिल होने वाले करुण नायर और अभिनव मुकुंद को भी टीम में शामिल किया गया है। युवराज सिंह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलना है, जिसके चलते उन्हें शेष भारत टीम में शामिल नहीं किया गया है। मुकुंद का अनुभव टीम के शीर्ष क्रम के लिए मददगार साबित होगा और पुजारा, नायर व मनोज तिवारी के रहने से टीम को बेहद मजबूती मिली है। 18 वर्षीय इशान किशन विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे क्योंकि साहा विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। रेस्ट ऑफ़ इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण भी काफी प्रभावी है। रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम इस प्रकार है : अभिनव मुकुंद (तमिलनाडु), अखिल हेर्वादकर (मुंबई), चेतेश्वर पुजारा (सौराष्ट्र) (कप्तान), करुण नायर (कर्नाटक), मनोज तिवारी (बंगाल), ऋद्धिमान साहा (बंगाल) (विकेटकीपर), कुलदीप यादव (उत्तर प्रदेश), शाहबाज़ नदीम (झारखंड), पंकज सिंह (राजस्थान), के विग्नेश (तमिलनाडु), सिद्दार्थ कौल (पंजाब), शार्दुल ठाकुर (मुंबई), अक्षय वखरे (विदर्भ), इशान किशन (झारखंड) और प्रशांत चोपड़ा (हिमाचल प्रदेश)।