Wriddhiman Saha Will Play For Bengal In Domestic Cricket : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा एक बार फिर से डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। साहा ने ऐलान किया है कि वो अब दोबारा बंगाल के लिए खेलेंगे और तीनों फॉर्मेट में हिस्सा लेंगे। इससे पहले ऋद्धिमान साहा बंगाल की टीम को छोड़कर त्रिपुरा चले गए थे। हालांकि वहां पर दो सीजन खेलने के बाद एक बार फिर से उन्होंने बंगाल की टीम में वापसी की है।
ऋद्धिमान साहा की अगर बात करें तो उन्होंने बंगाल के लिए कई सीजन तक डोमेस्टिक क्रिकेट खेला और यही से उनका इंडियन टीम में भी चयन हुआ। हालांकि बीच में उन्होंने बंगाल छोड़ त्रिपुरा की तरफ से खेलने का फैसला ले लिया था लेकिन अब एक बार फिर बंगाल टीम में वापसी की है।
ऋद्धिमान साहा ने दोबारा बंगाल के लिए खेलने का किया ऐलान
कोलकाता के इडेन गार्डेन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऋद्धिमान साहा ने अपनी घर वापसी का ऐलान किया। इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के प्रेसिडेंट स्नेहाशीष गांगुली भी मौजूद रहे। साहा ने कहा,
बंगाल टीम में वापस आकर मुझे काफी खुशी हो रही है और मैं काफी एक्साइटेड भी हूं। मैं अपने स्टेट के लिए अपना बेस्ट देना चाहता हूं। इस वक्त मेरा प्लान बंगाल के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना है। डिपेंड करता है कि इस सीजन चीजें कैसी जाती हैं। बंगाल की टीम में इस वक्त युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। मुझे उम्मीद है कि इस कॉम्बिनेशन से एक बेहतरीन टीम बनाने में मदद मिलेगी। एक टीम के तौर पर हम ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोच रहे हैं, बल्कि अगले सीजन की बेहतर तैयारी में लगे हैं।
ऋद्धिमान साहा से उनके संन्यास को लेकर भी सवाल पूछा गया। इस बारे में जवाब देते हुए उन्होंने कहा,
उम्र मेरे लिए एक आंकड़ा भर है। जब तक मैं इस गेम को खेलने के लिए मोटिवेटेड हूं, तब तक मैं खेलता रहुंगा। इस वक्त मेरा रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है। जब मुझे लगेगा कि अब गेम छोड़ने का वक्त आ गया है तो मैं तीनों ही फॉर्मेट से संन्यास ले लूंगा।