अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाले एकमात्र टेस्ट से पहले नियमित विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल करने की घोषणा की है। मुकाबला 14 जून से शुरू होगा। आईपीएल प्लेऑफ में केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान ऋद्धिमान साहा को शिवम मावी की गेंद लग गई थी जिसके बाद वो चोटिल हो गए थे और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच भी नहीं खेल पाए थे। बताया जा रहा है कि साहा को फिट होने में करीब 5-6 हफ्ते का समय लगेगा, इसलिए उनका अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर होना लगभग तय है। यह पहले से ही माना जा रहा था कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट मैच से बाहर होगा और उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक को मौका मिलेगा। उनको ठीक होने में भी अभी करीबन पांच से छह सप्ताह लगेंगे। दिनेश कार्तिक के लिए यह सुनहरा मौका रहेगा क्योंकि केकेआर के लिए हाल ही में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है इसी के चलते उन्हें टीम इंडिया में स्थान मिला है। लगभग 8 वर्ष बाद कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी हुई है। हालाँकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए वे टीम में थे लेकिन अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 17 जनवरी 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।