भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। हैम्सर्टिंग इंजरी की वजह से उन्हें वर्तमान में चल रही सीरीज से बाहर होना पड़ा है और उनकी जगह पर अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। तीसरा टेस्ट मैच शुरु होने से पहले कार्तिक दक्षिण अफ्रीका पहुंच जाएंगे। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि चोट की वजह से साहा बाहर हो गए हैं और बीसीसीआई की एक मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेगी। बयान के मुताबिक ' गुरुवार 11 जनवरी को अभ्यास सत्र के दौरान रिद्धिमान साहा चोटिल हो गए। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर रखेगी। साहा की जगह तीसरे टेस्ट मैच के लिए दिनेश कार्तिक को चयनकर्ताओं ने टीम में शामिल किया है। तीसरे मैच से पहले वो टीम के साथ जुड़ जाएंगे"। गौरतलब है रिद्धिमान साहा ने केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 10 कैच पकड़े थे। हालांकि इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह पार्थिव पटेल को अंतिम एकादश में जगह दी गई। कप्तान विराट कोहली ने बताया कि रिद्धिमान साहा चोटिल हो गए हैं और टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है जिससे उनकी चोट और ज्यादा गहरी हो। वहीं दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ चिटगांव में खेला था। इसके बाद से ही वो टेस्ट टीम से बाहर हैं, हालांकि वनडे टीम का वो जरुर हिस्सा रहे हैं। पार्थिव पटेल ने दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अभी तक काफी गलतियां की हैं और वो 3 अहम कैच छोड़ चुके हैं। ऐसे में कार्तिक अंतिम टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका केपटाउन का पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरे टेस्ट मैच में भी प्रोटियाज ने अभी तक 118 रनों की बढ़त बना ली है और उसके 8 विकेट शेष हैं।