भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने जेसी मुखर्जी ट्रॉफी में 20 गेंदों पर 102 रनों की विस्फोटक पारी खेली है। उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम मोहन बगान ने बी एन आर को 10 विकेटों से शिकस्त दी। रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को खेले गए मुकाबले में रिद्धिमान साहा ने ये रिकॉर्ड पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 14 छक्के लगाए। 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिद्धिमान साहा ने अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। उन्होंने 510 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसके अलावा मोहन बगान के कप्तान सुभोमोय दास ने भी 22 गेंदों पर 43 रनों की नााबाद पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की विस्फोटक पारियों का ही नतीजा था कि मोहन बगान की टीम ने 151 के लक्ष्य को महज 7 ओवरो में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
आईपीएल का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरु हो रहा है ऐसे में साहा की ये पारी उनकी नई टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी अच्छा संकेत है। सनराइजर्स ने इस सीजन की नीलामी में साहा को 5 करोड़ रुपए में खरीदा था। साहा इससे पहले आईपीएल में भी शतक लगा चुके हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 2014 के आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने महज 49 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा किया था। वो आईपीएल के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज है। हालांकि उनकी उस धमाकेदार पारी के बावजूद पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर आईपीएल से पहले उन्होंने क्लब मैच में ये जबरदस्त पारी खेली है ऐसे में उनकी टीम को इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। साहा भारतीय टेस्ट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं। वनडे टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें इसी तरह की पारियों की जरुरत होगी।