हाल ही में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान (Wriddhiman Saha) साहा ने पत्रकार पर धमकाने के आरोप लगाते हुए कुछ स्क्रीन शॉट ट्विटर पर शेयर किये थे। इसे बीसीसीआई ने गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यों की एक जांच समिति गठित कर दी थी। अब खबर आई है कि साहा ने पत्रकार का नाम बीसीसीआई की जांच समिति को बता दिया है।
स्पोर्ट्स तक से बातचीत में साहा ने कहा है कि मैंने बीसीसीआई को सारी जानकारी दे दी है और मैंने कुछ नहीं छिपाया। अंतिम निर्णय बोर्ड और समिति द्वारा लिया जाएगा। द्रविड़ और गांगुली के बारे में बयान देने वाले मामले को लेकर साहा ने कहा कि मैं इस मामले में कुछ नहीं कह सकता। बोर्ड ने मुझे साफ तौर पर कहा है कि मैं कुछ नहीं कहूं क्योंकि बीसीसीआई खुद इस मामले में सफाई देगा।
साहा ने पहले कहा था कि वह पत्रकार का नाम उजागर करने को तैयार नहीं हैं क्योंकि वह किसी का करियर बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। साहा ने कहा कि उनके ट्वीट के पीछे की मंशा एक खिलाड़ी की इच्छा का अनादर करने के लिए पत्रकार को बेनकाब करना था, लेकिन वह किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहते।
इस घटना के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। कई पूर्व क्रिकेटरों ने साहा को कहा कि उस पत्रकार का नाम उजागर करना चाहिए। तब साहा ने ऐसा नहीं करना उचित समझा लेकिन बीसीसीआई ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच समिति का गठन कर दिया। साहा बोर्ड के अनुबंधित खिलाड़ी हैं, ऐसे में जांच समिति को उन्हें पूरा मामला बताना ज़रूरी था।
भारतीय टेस्ट टीम से साहा को शामिल नहीं किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। रणजी ट्रॉफी में भी ऋद्धिमान साहा नहीं खेल रहे हैं। देखना होगा कि पत्रकार मामले में बोर्ड का क्या कदम रहेगा।