ऋद्धिमान साहा ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने माना है कि अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहना एमएस धोनी के हाथों में है, जब वह चाहेंगे, तब संन्यास ले सकते हैं। ऋद्धिमान साहा के अनुसार, "यह एक खिलाड़ी पर निर्भर होता है कि उसको कब संन्यास लेना है और कब नहीं। इसके अलावा यह भी देखा जाता है कि टीम के लिए एक विशेष खिलाड़ी का योगदान कितना रहा है। हर किसी खिलाड़ी के क्रिकेट करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं। अगर आप 10 मैच खेलते हैं, तो ज़रूरी नहीं है कि आप उन सभी में शानदार प्रदर्शन करें। आपका प्रदर्शन खराब भी हो सकता है।" इससे पहले कई और दिग्गज भी एमएस धोनी के संन्यास की बात को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर चुके हैं, वहीँ अब भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने अपनी राय रखी है। गौरतलब है कि एमएस धोनी के क्रिकेट करियर का शुरूआती सफ़र काफी दिलचस्प रहा, जहां उन्होंने अपनी तूफानी और आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत क्रिकेट जगत में नाम और मुकाम कमाया, वहीँ उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट का हर एक मुख्य खिताब भी दिलाया। इतना ही नहीं अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के कारण वह दुनिया के सबसे खतरनाक और नंबर एक मैच फिनिशर भी बने, लेकिन कुछ समय से उनकी बल्लेबाजी में वो पैनापन नज़र नहीं आया है। ऋद्धिमान साहा ने अपनी टीम के पूर्व कप्तान का हौंसला बढ़ाते हुए कहा है कि संन्यास लेना उन्ही के ऊपर निर्भर करता है। क्रिकेट के मैदान पर काफी शांत रहने वाले एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उन्होंने सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा है। फैंस को उम्मीद है कि कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी 2019 विश्वकप में भी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।