इंग्लैंड में होगी ऋद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी

भारतीय टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा लम्बे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं और उनके दाएं कंधे का ऑपरेशन होना है। इंग्लैंड के मैनचेस्टर में उनकी सर्जरी इस महीने के अंत या अगस्त के प्रारम्भ में हो सकती है। यह 33 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ही बाहर हो चुका है। उन्हें सर्जरी के बाद ठीक होने के लिए पर्याप्त समय बिताना होगा। बीसीसीआई की तरफ से टेस्ट टीम की घोषणा के समय एक अपडेट जारी कर उनके हाथ के अंगूठे में चोट का हवाला दिया गया था। बाद में उनके कंधे की चोट के बारे में बताया गया था। इससे पहले उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट के दौरान चोट लगने की वजह से बाकी बचे 2 टेस्ट मैचों से बाहर होना पड़ा था। उस दौरान उन्हें हेमस्ट्रिंग में समस्या आई थी। दक्षिण अफ्रीका से आने के बाद उन्होंने इंजेक्शन लेकर नेशनल क्रिकेट अकादमी में ठीक होने के लिए वक्त बिताया। 19 मार्च को उन्हें वहां से फिट घोषित किया गया। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया। 7 मई को आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने दर्द की शिकायत की और बाकी के 5 मैचों से बाहर हो गए। उनके कंधे को उसी स्थिति में पाया गया जैसा दक्षिण अफ्रीका दौरे से आने के बाद हुआ था। टीम चयन के बाद बीसीसीआई की तरफ से साहा की चोट के बारे में साफ़ प्रतिक्रिया नहीं आने पर सब उनके अंगूठे की चोट के बारे में सोच रहे थे। उनकी जगह इंग्लैंड दौरे के लिए दिनेश कार्तिक और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। पन्त को साहा के नहीं होने का फायदा मिल सकता है। देखना होगा कि इंग्लैंड में सर्जरी के बाद इस विकेटकीपर को टीम में वापसी के लिए कितना समय लगता है।

Edited by Staff Editor