टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को बचाए रखने के लिए आईसीसी (ICC) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) कराने का फैसला लिया। इस चैंपियनशिप का पहला संस्करण 2019 से 2021 के बीच खेला गया। इसी साल जून में भारत (Indian Cricket Team) और न्यूज़ीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसे न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से अपने नाम कर लिया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संकरण की समाप्ति के साथ ही दूसरे संस्करण की शुरुआत हो गई। इस चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण के अंतर्गत भारतीय टीम अपनी पहली सीरीज इंग्लैंड (ENG vs IND) के खिलाफ खेल रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मैचों की समाप्ति तक दोनों ही टीमें 1-1 को बराबरी पर हैं। सीरीज का चौथा मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। शार्दुल ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50+ का स्कोर बनाया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैच के दोनों पारियों में 50 से अधिक रन बनाए हैं।
5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने WTC में मैच की दोनों पारियों में 50+ का स्कोर बनाया
#5 अजिंक्य रहाणे (81,102) बनाम वेस्टइंडीज, 2019
भारतीय उपकप्तान रहाणे पिछले कुछ समय से खराब फार्म से गुजर रहे है, मगर हम सब उनकी काबिलियत से वाकिफ है। उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान वेस्टइंडीज दौरे पर पहले मैच की दोनों पारियों में शानदार पारी खेली थी। उन्होंने टीम की पहली पारी में 81 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं दूसरी पारी के दौरान रहाणे ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली। उप कप्तान रहाणे की शानदार पारियों की मदद से मैन ऑफ द मैच चुना गया।
#4 हनुमा विहारी (111, 53*) बनाम वेस्टइंडीज, 2019
हनुमा विहारी भारत के लिए अब तक 12 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अहम मौकों पर टीम की जिम्मेदारियां उठाई है। विहारी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के दौरान वेस्टइंडीज दौरे के दूसरे टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में 50 से अधिक रन बनाएं थे। उन्होंने किंग्सटन के मैदान पर खेले गए इस मैच की पहली पारी में 111 रन और दूसरी पारी में नाबाद 53* रन बनाए थे। भारत ने इस मैच को 257 रनों से जीत लिया था और विहारी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
#3 रोहित शर्मा (176, 127) बनाम साउथ अफ्रीका, 2019
रोहित शर्मा मौजूदा समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। हाल के सालों में उन्होंने टेस्ट प्रारूप में भी अपनी पकड़ मजबूत की है। वह अपनी बल्लेबाजी से कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके है और इस सूची में उनका नाम आना लाजमी है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019 में विशाखापट्टनम के मैदान पर दोनों ही पारियों में शतक जमाए थे। पहली पारी में उन्होंने 176 रन और दूसरी पारी में 127 रन बनाये थे। रोहित की इस शानदार शतकीय पारियों की मदद से भारत ने इस मुकाबले को 203 रनों से जीत लिया था।
#4 चेतेश्वर पुजारा (50, 77) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2021
चेतेश्वर पुजारा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में एक भी शतक नहीं लगा पाए थे लेकिन उन्होंने कई अर्धशतकीय पारियां भी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेली थी। पुजारा पहली पारी में 50 रन बनाकर कमिंस के हाथों आउट हुए। वहीं दूसरी पारी में भारत के सामने रनों से ज्यादा मैच बचाने की चुनौती थी। पुजारा ने दूसरी पारी में सूझ-बूझ दिखाते हुए 205 गेंदों में 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी और उनकी इस पारी ने मैच ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
#5 शार्दुल ठाकुर (57, 60) बनाम इंग्लैंड, 2021
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे मौजूदा टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया था। पहली पारी में सलामी और मध्यक्रम बल्लेबाजों के आउट होने के बाद शार्दुल ने 36 गेंदों में 57 रनों की तूफानी पारी खेली। पहली पारी के बाद शार्दुल ने दूसरी पारी में भी 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। शार्दुल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने एक बड़ा टारगेट रखा।