#3 रोहित शर्मा (176, 127) बनाम साउथ अफ्रीका, 2019
रोहित शर्मा मौजूदा समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। हाल के सालों में उन्होंने टेस्ट प्रारूप में भी अपनी पकड़ मजबूत की है। वह अपनी बल्लेबाजी से कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके है और इस सूची में उनका नाम आना लाजमी है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019 में विशाखापट्टनम के मैदान पर दोनों ही पारियों में शतक जमाए थे। पहली पारी में उन्होंने 176 रन और दूसरी पारी में 127 रन बनाये थे। रोहित की इस शानदार शतकीय पारियों की मदद से भारत ने इस मुकाबले को 203 रनों से जीत लिया था।
#4 चेतेश्वर पुजारा (50, 77) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2021
चेतेश्वर पुजारा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में एक भी शतक नहीं लगा पाए थे लेकिन उन्होंने कई अर्धशतकीय पारियां भी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेली थी। पुजारा पहली पारी में 50 रन बनाकर कमिंस के हाथों आउट हुए। वहीं दूसरी पारी में भारत के सामने रनों से ज्यादा मैच बचाने की चुनौती थी। पुजारा ने दूसरी पारी में सूझ-बूझ दिखाते हुए 205 गेंदों में 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी और उनकी इस पारी ने मैच ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
#5 शार्दुल ठाकुर (57, 60) बनाम इंग्लैंड, 2021
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे मौजूदा टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया था। पहली पारी में सलामी और मध्यक्रम बल्लेबाजों के आउट होने के बाद शार्दुल ने 36 गेंदों में 57 रनों की तूफानी पारी खेली। पहली पारी के बाद शार्दुल ने दूसरी पारी में भी 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। शार्दुल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने एक बड़ा टारगेट रखा।