वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जब उनसे पूछा गया कि भारतीय टीम कितने रन इस पिच पर चेज करना चाहेगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जो भी टार्गेट हमारे लिए सेट करेगी वो हम चेज करना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में काफी आगे है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 296 रनों की हो चुकी है। कैमरन ग्रीन और मार्नस लैबुशेन क्रीज पर जमे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहेगी कि खेल के चौथे दिन ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर एक बड़ा टार्गेट भारतीय टीम के सामने रखा जाए। वहीं भारतीय टीम की कोशिश होगी कि ऑस्ट्रेलिया की पारी को जितना जल्द हो सके समेटा जाए, ताकि ज्यादा बड़ा टार्गेट ना मिले।
चौथे दिन का पहला सेशन अहम होगा - अजिंक्य रहाणे
वहीं अजिंक्य रहाणे को पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्धारित टार्गेट को हासिल कर लेगी। सौरव गांगुली के सवाल पर स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
जो भी टार्गेट ऑस्ट्रेलिया सेट करेगी, हम उसे चेज करना चाहेंगे। काफी अच्छी बात है कि आज हमारी गेंदबाजी बेहतरीन रही लेकिन हमें कल भी इसी तरह के परफॉर्मेंस को रिपीट करना होगा। लंच से पहले का सेशन काफी अहम होगा। अगर हम जल्दी विकेट चटकाते हैं तो फिर उनके रनों को रोक सकते हैं। हमने अच्छी वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया इस वक्त थोड़ा आगे है लेकिन हमने देखा है कि अगर सेशन और दिन आपके फेवर में रहे तो फिर आप कमबैक कर सकते हैं। सबसे बड़ा चैलेंज है कि जब आप पीछे हों तो खुद को मोटिवेट कैसे करना है। आप अपनी टीम की तरफ से अच्छा करने के लिए कितना प्रेरित हैं।