भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मैच में भारतीय टीम को हल्के में लेना भूल होगी क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर ये दिखाया था कि वो किसी भी कंडीशंस में जीत हासिल कर सकते हैं। नासिर हुसैन के मुताबिक भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी का कॉम्बिनेशन काफी अहम होगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में दुविधा की स्थिति है। टीम दो स्पिनर्स के साथ उतरती है या नहीं, शार्दुल ठाकुर को मौका मिलेगा या नहीं या फिर उमेश यादव खेलेंगे। इसको लेकर काफी कुछ कयास लगाए जा रहे हैं।
भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर नासिर हुसैन ने दी प्रतिक्रिया
नासिर हुसैन ने आईसीसी रिव्यू शो में बातचीत के दौरान भारतीय टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से भारतीय टीम किसी भी कंडीशंस में जीत सकती है। ये उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया था। अगर मौसम अच्छा है और ओवल में धूप खिली हुई है तो फिर वो दो स्पिनर्स और दो सीमर्स के साथ उतर सकते हैं और एक ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। अगर आप पिछली बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखें तो टीम इंडिया कंडीशंस को सही तरह से भांप नहीं पाई थी। उस समय पूरे पाचों दिन लाइट जली हुई थी और काफी ठंड थी। न्यूजीलैंड ने एक भी मेन स्पिनर नहीं खिलाया था और भारत ने दो खिला लिए थे। मेरे हिसाब से उस मौसम में स्विंग और सीम का बोलबाला था। हालांकि भारत ने ओवल में कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है। पिछली बार उन्होंने इंग्लैंड को हराया था।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को पिछली बार न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।