ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेसन गेलेस्पी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अहम सलाह दिया है। उन्होंने टीम इंडिया को अपने तीन सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने की सलाह दी है। जेसन गेलेस्पी के मुताबिक टीम में ऐसे गेंदबाज होने चाहिए जो 20 विकेट ले सकें और इसी वजह से सबसे बेहतरीन बॉलर्स का चयन करना जरूरी है।
आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ना है। आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने के बाद खिलाड़ियों के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलना इतना आसान काम नहीं है। हालांकि टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार अभ्यास में जुटे हुए हैं।
भारतीय टीम को अपने बेस्ट गेंदबाज सेलेक्ट करने होंगे - जेसेन गेलेस्पी
जेसेन गेलेस्पी के मुताबिक भारतीय टीम का बॉलिंग अटैक इस बात पर डिपेंड करेगा कि मिडिल ऑर्डर में कौन खेलता है। उन्होंने आईएनएस से बातचीत में कहा,
डिपेंड करता है कि मिडिल ऑर्डर टीम का कैसा रहता है। अगर उनको लगता है कि एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज की जरूरत है तो फिर वो शार्दुल ठाकुर के साथ जा सकते हैं। उन्हें अपने बॉलिंग अटैक को लेकर फैसला करना होगा। कौन सी लाइन-अप 20 विकेट लेने वाली है, ये देखना होगा। मैं यही सलाह दूंगा कि वो अपने तीन बेस्ट तेज गेंदबाजों का चयन करें जिनको लेकर लगता है कि ये गेंदबाज इम्पैक्ट डालेंगे और 20 विकेट निकाल सकते हैं। अश्विन और जडेजा भी इसमें योगदान देंगे और वो बल्ले से भी अपना योगदान देंगे।
आपको बता दें कि भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने WTC के फाइनल के लिए टीम की तैयारियों के बारे में चर्चा करते हुए बताया,
तैयारी अच्छी चल रही है। हम गेंदबाजों के वर्कलोड को टेस्ट फॉर्मेट के हिसाब से कम करने का प्रयास कर रहे हैं। मौसम और मैदान दोनों अच्छे हैं और हमें इन परिस्थितियों में खेलने की आदत डालनी होगी।'