WTC Final 2023 - राष्ट्रगान के दौरान जोश दिखाने से कुछ नहीं होगा, मैथ्यू हेडन ने भारतीय टीम पर साधा निशाना

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में खराब परफॉर्मेंस के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ऊपर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत हो या ऑस्ट्रेलिया सिर्फ राष्ट्रगान के दौरान जोश दिखाने से कुछ नहीं होगा, आपको मैदान के अंदर भी वही जज्बा दिखाना चाहिए। मैथ्यू हेडन के मुताबिक टीम इंडिया के अंदर उस तरह की एनर्जी नहीं दिखी जो होनी चाहिए थी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन के खेल के बाद टीम इंडिया काफी मुश्किल स्थिति में है। ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 469 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही है और स्टंप्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 29 रन और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बनी हुई है। तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की चुनौती होगी।

मैथ्यू हेडन ने भारतीय टीम के बॉडी लैंग्वेज पर उठाए सवाल

पहले दिन जिस तरह से भारतीय टीम का बॉडी लैंग्वेज रहा, उससे मैथ्यू हेडन खुश नहीं हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

राष्ट्रगान के दौरान भारत हो या ऑस्ट्रेलिया अपनी छाती पीटने का कोई मतलब नहीं है, जब तक आप मैदान में उस तरह का परफॉर्मेंस ना दे पाएं। आपको मैदान में भी वही जोश और जज्बा दिखाना होगा। भारत की तरफ से खेल के पहले दिन उस तरह की एनर्जी नहीं देखने को मिली।

आपको बता दें कि इस मुकाबले में अभी तक ना तो भारतीय टीम की गेंदबाजी अच्छी रही है और ना ही बल्लेबाजी अच्छी रही है। टीम हर एक डिपार्टमेंट में काफी पीछे नजर आई है और इसी वजह से काफी आलोचना हो रही है।

Quick Links