भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी है। अगर ऐसी ही गेंदबाजी टीम ने पहली पारी में की होती तो स्थिति अलग होती। कैफ के मुताबिक टीम ने वॉर्म-अप के लिए काफी ज्यादा समय ले लिया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में काफी आगे है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 296 रनों की हो चुकी है। कैमरन ग्रीन और मार्नस लैबुशेन क्रीज पर जमे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहेगी कि खेल के चौथे दिन ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर एक बड़ा टार्गेट भारतीय टीम के सामने रखा जाए। वहीं भारतीय टीम की कोशिश होगी कि ऑस्ट्रेलिया की पारी को जितना जल्द हो सके समेटा जाए, ताकि ज्यादा बड़ा टार्गेट ना मिले।
मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर भारतीय गेंदबाजी को लेकर दी प्रतिक्रिया
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की है लेकिन कैफ का मानना है कि यही जज्बा पहली पारी में भी दिखाना चाहिए था। उन्होंने ट्वीट करके कहा,
अब इस टेस्ट मैच में काफी देर हो चुकी है लेकिन रहाणे और शार्दुल ने बेहतरीन जज्बा दिखाया। गेंदबाजों ने भी सुधार किया, अगर वो पहली पारी में भी इसी तरह की गेंदबाजी करते तो बात अलग होती। भारत ने ओवल में वॉर्म-अप होने के लिए काफी ज्यादा समय ले लिया।
आपको बता दें कि भारतीय गेंदबाजों ने जिस तरह से पहली पारी में गेंदबाजी की थी, उसकी काफी आलोचना हुई थी। यही वजह थी कि ऑस्ट्रेलिया ने इतने ज्यादा रन बना दिए थे। हालांकि दूसरी पारी में टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की है।