भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर रहाणे इस मौके का फायदा उठाते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आगे भी उन्हें चांस मिलेंगे। द्रविड़ के मुताबिक ये कहीं पर भी नहीं लिखा है कि अजिंक्य रहाणे को सिर्फ एक ही मैच के लिए भारतीय टीम में लाया गया है।
दरअसल खराब फॉर्म की वजह से अजिंक्य रहाणे को भारत की टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। भारतीय टीम से ड्राप होने के बाद, रहाणे ने घरेलू सर्किट में वापसी की, जहां उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम की कमान संभाली। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया। रहाणे ने कई मैचों में काफी धुआंधार पारियां खेली जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। उन्होंने 14 मैचों में 326 रन बनाए और सबसे खास बात ये कि उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 172.49 का रहा।
अजिंक्य रहाणे को लेकर कोच राहुल द्रविड़ की प्रतिक्रिया
यही वजह रही कि श्रेयस अय्यर की इंजरी के बाद अजिंक्य रहाणे को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया। कोच राहुल द्रविड़ ने उनको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
आप ये नहीं चाहते हैं कि रहाणे ये मानकर चलें कि उन्हें सिर्फ इसी एक टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। कई बार जब टीम से ड्रॉप होने के बाद आप कमबैक करते हैं तो फिर लंबे समय तक खेलते हैं, जब तक आपका परफॉर्मेंस अच्छा होता है। ये पत्थर पर नहीं लिख दिया गया है कि आपको सिर्फ एक ही मैच में मौका मिलेगा। अगर रहाणे बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो फिर कुछ भी हो सकता है।
आपको बता दें कि रहाणे की 15 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।