भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के माइंडसेट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के फैसले को गलत बताया। रवि शास्त्री के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेकर वहीं पर ये दर्शा दिया कि उनका माइंडसेट पॉजिटिव नहीं है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत काफी जबरदस्त रही है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 3 विकेट पर 327 रन बना दिए। ऑस्ट्रेलिया ने तीनों सत्र में अपना दबदबा बनाया और अंतिम सेशन में बिना विकेट खोये 157 रन जोड़े। ट्रैविस हेड ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। ट्रेविस हेड 156 गेंदों पर 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं। पहले दिन मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है।
भारतीय टीम का एप्रोच सही नहीं था - रवि शास्त्री
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ओवरकास्ट कंडीशंस को देखते हुए टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया जो सही साबित नहीं हुआ। रवि शास्त्री के मुताबिक भारतीय टीम का एप्रोच सकारात्मक नहीं था। उन्होंने आईसीसी से बातचीत में कहा,
आज टीम इंडिया का माइंडसेट था कि टॉस जीतकर फील्डिंग करना है। उन्होंने चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर खिलाया। अगर आपका माइंडसेट पॉजिटिव होता तो फिर आप पहले बल्लेबाजी करते और 250 रन बोर्ड पर लगाने की तरफ देखते। ज्यादा बड़ा मत सोचिए, पहले सिर्फ 250 और 260 रन बनाइए और अगर कंडीशंस बेहतर होते हैं तो फिर आप ज्यादा रन के बारे में सोच सकते थे।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में अब वापसी करने के लिए भारतीय टीम को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट करना होगा।