WTC Final 2023 - स्कॉट बोलैंड की गेंदबाजी को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, दी अहम प्रतिक्रिया

Sheffield Shield Final - WA v VIC: Day 3
Sheffield Shield Final - WA v VIC: Day 3

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की काफी तारीफ की है। सौरव गांगुली ने कहा कि स्कॉट बोलैंड पूरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान भारतीय टीम को काफी परेशान करेंगे। उन्होंने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है।

स्कॉट बोलैंड की अगर बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी की है। 11 ओवरों में सिर्फ 29 रन देकर वो एक विकेट ले चुके हैं। उन्होंने शुभमन गिल का अहम विकेट निकाला।

सौरव गांगुली ने स्कॉट बोलैंड को लेकर दी प्रतिक्रिया

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के विकेट को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

जब आप इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड जाएंगे तो फिर आपको अच्छी गेंदें ही मिलेंगी। रोहित शर्मा के खिलाफ वो गेंद काफी अच्छी थी। वो इस तरह से कई बार आउट हो चुके हैं। उनके खिलाफ गेंद अंदर आती है। शुभमन गिल अपने आपको उस पोजिशन में नहीं ला पाए और गेंद उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी। स्कॉट बोलैंड इस विकेट पर काफी उपयोगी गेंदबाज होंगे और वो पूरे मैच के दौरान भारत को परेशान करेंगे। हालांकि टेस्ट मैचों में आप इस चीज की उम्मीद करते हैं।

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन के खेल के बाद टीम इंडिया काफी मुश्किल स्थिति में है। ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 469 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही है और स्टंप्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 29 रन और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बनी हुई है। तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की चुनौती होगी।

Quick Links