वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के (WTC Final) तीसरे दिन के खेल के लिए सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का सबसे पहला टार्गेट ये होना चाहिए कि वो फॉलोआन को बचाएं और उसके बाद जितना ज्यादा हो सके लीड को कम करें। उन्होंने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर को याद दिलाया कि किस तरह से 2001 के इडेन गार्डेन टेस्ट के दौरान फॉलोआन खेलने के बावजूद टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन के खेल के बाद टीम इंडिया काफी मुश्किल स्थिति में है। ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के बेहतरीन साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 469 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही है और टीम ने 151 रन तक पांच विकेट गंवा दिए हैं। अजिंक्य रहाणे 29 रन और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बनी हुई है। तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की चुनौती होगी।
भारतीय टीम दूसरी पारी में वापसी कर सकती है - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान भारतीय टीम को फॉलोआन बचाने की सलाह दी। उन्होंने 2001 के टेस्ट मैच का जिक्र करते हुए कहा,
साल 2001 में राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने वो जबरदस्त साझेदारी की थी। माफ करना मैं आपको याद दिला रहा हूं (जस्टिन लैंगर से)। दोनों ने लगभग दो दिन तक बल्लेबाजी की थी। भारत ने आखिरी दिन वापसी करके जीत हासिल की थी। इसके बाद आखिरी टेस्ट भी जीता था। मुझे नहीं लगता है कि ऑस्ट्रेलिया फॉलोआन खिलाना चाहेगी। अगर वो ऐसा करते हैं और भारत अच्छी बल्लेबाजी करता है तो फिर वो मुश्किल में आ सकते हैं। भारत के पास वो क्षमता है, भले ही पहली पारी में उनसे कुछ गलतियां हुईं। आखिरी दिन जब गेंद टर्न होगी तो जडेजा काफी घातक साबित हो सकते हैं। इसलिए भारतीय टीम का पहला टार्गेट ये होना चाहिए कि वो 269 रन के पार जाएं और लीड को जितना हो सके उतना कम करें।