वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाजों को दी ये अहम सलाह

Nitesh
Bushfire Cricket Bash – Ponting XI v Gilchrist XI
Bushfire Cricket Bash – Ponting XI v Gilchrist XI

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारतीय गेंदबाजों को अहम सलाह दी है। उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों को कहा है कि वे पिच देखकर ज्यादा एक्साइटेड ना हों और चीजों को लेकर लापरवाही ना बरतें।

भारत और ऑस्ट्रेलिया 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब को जीतने के लिए एक–दूसरे से भिड़ेंगी। भारतीय टीम के लिए ये लगातार दूसरा मौका होगा जब वो WTC का फाइनल खेलेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया इस खिताबी दौड़ के फाइनल में पहली बार खेलेगी। गेंदबाजों की भूमिका इस फाइनल मैच में काफी अहम हो सकती है। दोनों टीमों के पास कुछ बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं।

पहले 10-15 ओवरों में सटीक लाइन-लेंथ से करें गेंदबाजी - वसीम अकरम

वसीम अकरम ने भारतीय गेंदबाजों को इस मैच के लिए अहम सलाह दी है और कहा कि गेंदबाज अपने लाइन-लेंथ का ख्याल रखें। आईसीसी से बातचीत में उन्होंने कहा "ये खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं और इन्हें नई गेंद के साथ लाइन-लेंथ पर ध्यान देना होगा। हम सबको पता है कि 10 से 15 ओवरों तक स्विंग मिलेगी। इसलिए एक तेज गेंदबाज के तौर पर इन 10-15 ओवरों में कोई भी एक्स्ट्रा रन ना दीजिए। अगर थोड़ा बहुत बाउंस है तो एक्साइट भी मत हो जाइए, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यही चाहते हैं।"

इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारतीय टीम को इस मैच को जीतने के लिए फेवरिट बताया था। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम किसी भी कंडीशंस में जीत सकती है। ये उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया था। अगर मौसम अच्छा है और ओवल में धूप खिली हुई है तो फिर वो दो स्पिनर्स और दो सीमर्स के साथ उतर सकते हैं और एक ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now