ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के टेस्ट करियर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रहाणे ने जिस तरह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए अब उन्हें थोड़ी राहत मिली होगी। रिकी पोंटिंग के मुताबिक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर इंजरी का शिकार हैं और इसी वजह से रहाणे के पास वेस्टइंडीज टूर पर जाने का सुनहरा मौका है।
लम्बे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले रहाणे ने मुश्किल समय में एक बेहतरीन पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के सामने भारत के फॉलोऑन टालने में अहम भूमिका निभाई। वह शतक से जरूर चूक गए लेकिन 89 रनों की एक शानदार पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनके और शार्दुल ठाकुर (51) के बीच 109 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को निर्णायक बढ़त नहीं लेने दिया।
अजिंक्य रहाणे के टेस्ट करियर को लेकर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान
आईसीसी से बातचीत के दौरान रिकी पोंटिंग ने अजिंक्य रहाणे को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "रहाणे ने खुद को मिले मौका का पूरा फायदा उठाया है और यही चीज आप कर सकते हैं। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी से पहले भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इसलिए रहाणे के पास बेहतरीन मौका है कि इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके वो अगले कुछ सालों तक अपने टेस्ट करियर को आगे बढ़ा सकते हैं। अजिंक्य रहाणे एक बेहतरीन इंसान हैं और काफी अनुशासन में रहते हैं। मैंने उनके साथ काम किया है और अच्छी तरह से इस बारे में जानता हूं।"
रिकी पोंटिंग की अगर बात करें तो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम में अजिंक्य रहाणे के साथ वो काम कर चुके हैं। उन्होंने रहाणे को लेकर कहा "रहाणे हमेशा ट्रेनिंग में पहले आते थे और सबसे पहले जिम में पहुंचते थे। मैं उनको मैदान में वापस देखकर काफी खुश हूं। जब आप उनको इस तरह से खेलते हुए देखते हैं तो फिर हैरानी होती है कि पिछले कुछ महीने से वो क्यों टीम में नहीं थे।"