भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को पूरी तरह से भरोसा है कि भारतीय टीम ओवल टेस्ट मैच में 444 रन चेज करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला जीत सकती है। शमी ने चौथे दिन के खेल के बाद कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि भारतीय बल्लेबाज खेल के आखिरी दिन इस टार्गेट को हासिल कर लेंगे और मैच में जीत हासिल करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270 रनों पर घोषित कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों का विशाल टार्गेट रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली के बीच 71 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। कोहली 44 और रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए अभी भी 280 रनों की जरूरत है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट और चटकाने हैं।
हर किसी को ये मैच जीतने का पूरा भरोसा है - मोहम्मद शमी
अगर मैच की स्थिति को देखें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के जीत की बात कही है। चौथे दिन के खेल के बाद उन्होंने कहा,
100 प्रतिशत हर किसी को भरोसा है कि रविवार को हम ये मैच जीतेंगे। हमने हमेशा फाइट किया है और पूरी दुनिया में बेहतरीन खेल दिखाया। इसलिए हमें पूरा भरोसा है और इस मैच को जीतने के लिए हम सब मिलकर पूरी कोशिश कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अगर भारतीय टीम को जीत हासिल करनी है तो फिर अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली को लंबी साझेदारी करनी होगी और बड़ी पारी खेलनी होगी।